दिल्ली। पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी का छात्रों के लिए फरमान चर्चा का सबब बना है। इस फरमान के खिलाफ छात्र गुस्से में हैं।
दरअसल इस यूनिवर्सिटी ने अपने स्टूडेंट्स के लिए एक फरमान जारी कर दिया है। पाकिस्तान के मानशेरा में स्थित हजारा यूनिवर्सिटी ने अपने छात्र छात्राओं के लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि यूनिवर्सिटी पढ़ने आने वाली लड़कियां टाइट जीन्स और टी शर्ट न पहनें। इतना ही नहीं लड़कियों के मेकअप करने, जूलरी पहनने और बडे़-बडे़ हैंड बैग लाने पर भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बैन लगा दिया है। यूनिवर्सिटी के इस तुगलकी फरमान से छात्राएं बेहद गुस्से में हैं।
पाकिस्तान की हाजरा यूनिवर्सिटी ने इसी माह यह फरमान जारी किया है। इस यूनिवर्सिटी की तरफ से सिर्फ छात्राओं के लिए ही नहीं बल्कि छात्र और फैकल्टी स्टाफ के लिए यह नया ड्रेस कोड जारी किया गया है। पाकिस्तान की इस यूनिवर्सिटी के इस कड़े प्रतिबंध और नियम का स्टूडेंट्स ने विरोध किया है। छात्र और छात्राएं दोनों यूनिवर्सिटी प्रशासन से इस नियम को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।