अलीगढ़. जिले में प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिलाधिकारी ने 28 नवंबर को स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि अत्यधिक धुंध और प्रदूषण के चलते स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

नगर निगम सीमा के तहत आने वाले सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्ड के कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यालय शहर में अत्यधिक धुंध और प्रदूषण के चलते 28 नवंबर को बंद रहेंगे. यह जानकारी जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के आदेश पर प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ. विशेष अभियान के तहत धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर

गौरतलब है कि 27 नवंबर को सुबह से ही धुंध रही और ठंडी हवा चलीं. सूरज भी धुंध में छिपा हुआ नजर आया. दीपावली से लेकर अब तक हवा की गुणवत्ता सही नहीं हो पाई है. जिसके कारण वातावरण में प्रदूषण व्याप्त है. अभी ऐसा मौसम एक से दो दिन तक रहने की संभावना नजर आ रही है.