कुंदन कुमार/ पटना। भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर आज पटना के आईजीआईएमएस में स्टेट ऑर्गन टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (सोट्टो) बिहार और दधीची देह दान समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोट्टो बिहार के अध्यक्ष डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि संगठन का उद्देश्य आम लोगों को अंग और ऊतक दान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि अब लोग वेबसाइट www.sottobihar.com और राष्ट्रीय पोर्टल नॉट्टो के माध्यम से भी मोबाइल से अंगदान की शपथ ले सकते हैं। साथ ही इच्छुक लोग आईजीआईएमएस के वार्ड ब्लॉक, कमरा संख्या 224 में शपथ पत्र भर सकते हैं।

अंग प्रत्यारोपण शुरू करने के लिए प्रयासरत

डॉ. मंडल ने यह भी जानकारी दी कि वे बिहार के विभिन्न अस्पतालों में राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अंग प्रत्यारोपण शुरू करने के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए अस्पतालों का निरीक्षण कर उनकी क्षमता का आकलन कर रहे हैं।

जागरूकता अभियान चलाया जाएगा

आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार ने बताया कि पूरे अस्पताल परिसर में बड़े होर्डिंग्स और वार्डों में छोटे बोर्ड लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे बिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति होने के नाते सभी मेडिकल, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक कॉलेजों में भी इस विषय पर अभियान चलाएंगे।

ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रक्रिया विस्तार से बताई

नेफ्रोलॉजी विभाग के डीन डॉ. ओम कुमार ने जन्म के समय ही अंगदान के लिए शपथ या अस्वीकार करने की नीति की वकालत की। वहीं सोट्टो बिहार की मीडिया कंसल्टेंट सीमा ने अंगदान प्रक्रिया और शपथ पत्र भरने की ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रक्रिया विस्तार से बताई।

जागरूकता प्रयासों को साझा किया

कार्यक्रम में पद्मश्री विमल जैन ने दधीची देह दान समिति द्वारा किए जा रहे जागरूकता प्रयासों को साझा किया, जबकि स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने अपने क्षेत्र में अंगदान जागरूकता फैलाने की प्रतिबद्धता जताई।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें