हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इंदौर संभाग के सभी विधायक और सांसद शामिल हुए। जामवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके कामकाज का फीडबैक लिया और संगठन चुनाव से जुड़ी दिशा-निर्देश साझा किए। इस दौरान उन्होंने पूछा कि सरकार के 15 करोड़ रुपए कहां और कैसे खर्च किए?

विधायकों से हुआ वन-टू-वन संवाद

अजय जामवाल ने विधायकों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनके कामकाज का ब्यौरा लिया। उनसे पूछा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा दी गई ₹15 करोड़ की राशि का इस्तेमाल कहां किया गया। इसके अलावा, जनता से जुड़ाव, योजनाओं के क्रियान्वयन और संघ व संगठन के साथ तालमेल को लेकर भी चर्चा की गई।

प्रशासनिक कामकाज पर चर्चा

बैठक में विधायकों से प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज का फीडबैक लिया गया। जामवाल ने पूछा कि अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हैं या नहीं और योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं।

संगठन चुनाव पर भी जोर

संगठन चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। बूथ समितियों और अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब मंडल, जिला और नगर अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बैठक में अजय जामवाल के साथ राघवेंद्र गौतम, गौरव रणदिवे और चिंटू वर्मा सहित संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट कार्ड तैयार कर आलाकमान को भेजा जाएगा

बैठक में जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और निष्क्रियता का मूल्यांकन किया गया। जामवाल ने स्पष्ट किया कि सभी जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट तैयार कर पार्टी नेतृत्व को भेजी जाएगी। संगठन में निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लोकसभा चुनाव की तैयारी पर ध्यान

पार्टी के सूत्रों के अनुसार, इस बैठक का उद्देश्य 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को मजबूत करना है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र में संगठन की स्थिति का आकलन करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की गई।

अन्य प्रमुख नेता रहे शामिल
इस बैठक में सावित्री ठाकुर, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शामिल हुए।

हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इंदौर संभाग के सभी विधायक और सांसद शामिल हुए। जामवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके कामकाज का फीडबैक लिया और संगठन चुनाव से जुड़ी दिशा-निर्देश साझा किए।

विधायकों से हुआ वन-टू-वन संवाद

अजय जामवाल ने विधायकों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनके कामकाज का ब्यौरा लिया। उनसे पूछा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा दी गई ₹15 करोड़ की राशि का इस्तेमाल कहां किया गया। इसके अलावा, जनता से जुड़ाव, योजनाओं के क्रियान्वयन और संघ व संगठन के साथ तालमेल को लेकर भी चर्चा की गई।

प्रशासनिक कामकाज पर चर्चा

बैठक में विधायकों से प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज का फीडबैक लिया गया। जामवाल ने पूछा कि अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हैं या नहीं और योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं।

संगठन चुनाव पर भी जोर

संगठन चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। बूथ समितियों और अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब मंडल, जिला और नगर अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बैठक में अजय जामवाल के साथ राघवेंद्र गौतम, गौरव रणदिवे और चिंटू वर्मा सहित संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट कार्ड तैयार कर आलाकमान को भेजा जाएगा

बैठक में जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और निष्क्रियता का मूल्यांकन किया गया। जामवाल ने स्पष्ट किया कि सभी जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट तैयार कर पार्टी नेतृत्व को भेजी जाएगी। संगठन में निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लोकसभा चुनाव की तैयारी पर ध्यान

पार्टी के सूत्रों के अनुसार, इस बैठक का उद्देश्य 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को मजबूत करना है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र में संगठन की स्थिति का आकलन करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की गई।

अन्य प्रमुख नेता रहे शामिल
इस बैठक में सावित्री ठाकुर, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शामिल हुए।