संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में 15 जनवरी को आमसभा का आयोजन होने जा रहा है। इसी को लेकर रविवार देर रात प्रभारी मंत्री लखन पटेल तैयारियों को लेकर विदिशा पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में बैठक रखी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
दरअसल, 15 जनवरी को विदिशा के पुराने गल्ला मंडी में 12:00 आमसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी में बीजेपी जुटी है। तैयारियों का जायजा लेने देर रात प्रभारी मंत्री लखन पटेल जिले में पहुंचे और बीजेपी कार्यालय में बैठक की। इस दौरान प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने बताया कि, आगामी 15 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विदिशा में आगमन है। इसकी तैयारी को लेकर यह बैठक का आयोजन किया गया है।
मुख्यमंत्री अपने समर्थकों के साथ हेलीपैड से रोड शो के जरिए पुरानी गल्ला मंडी में पहुंचेगी। जहां पर आमसभा को संबोधित किया जाएगा। इस दौरान 8:30 लाख प्रधानमंत्री आवास वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 30 से 40 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आज प्रभारी मंत्री लखन पटेल, विदिशा विधायक मुकेश टंडन, सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, कुरवाई विधायक हरि सप्रे, बासौदा विधायक सहित जिले के कई कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक