हेमंत शर्मा, इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर आरएसएस, बीजेपी और हिन्दू महासभा के ऊपर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन संगठनों को नफरतों का सौदागर बताया है।

दिग्विजय सिंह ने कहा, “आरएसएस, बीजेपी और हिन्दू महासभा के कुछ तत्व भारत की सर्वधर्म समभाव की परंपरा, संस्कार और संस्कृति के विरोधी हैं। ये नफरत के सौदागर हैं, नफरत फैला कर हिंसा करते हैं। यह वही विचारधारा है जो नाथूराम गोडसे ने जिस विचारधारा से महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्ति की हत्या की थी। दरअसल दिग्विजय सिंह उस मध्यप्रदेश में गोडसे के सम्मान में यात्रा निकाले जाने के सवाल पर जवाब दे रहे थे।”

उन्होंने हिन्दू महासभा से कांग्रेस में शामिल हुए ‘गोडसे भक्त’ बाबूलाल चौरसिया को माफी मांगने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा में रहते हुए चौरसिया ने गोडसे के पक्ष में जो बयान दिये हैं उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

वहीं दिग्विजय सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा कि वीडी शर्मा बताए कि व्यापम में कृषि विकास अघधिकारी की भर्ती में उनका कितना हिस्सा है। इससे पहले वीडी शर्मा ने कहा था कि दिग्विजय सिंह, कमलनाथ हो अप्रासांगिक हो चुके हैं ये केवल अपने पुत्रों के लिए ही मैदान में हैं।