सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. दीक्षांत समारोह में पिछले तीन बैच के विद्यार्थियों को डिग्री दी गई है.
बता दें कि, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में पांचवें दीक्षांत समारोह का पंडितदीन दयाल ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल अनुसुइया उइके शामिल हुईं. जहां BJMC, MJMC, और पीएचडी के गोल्ड मेडलिस्ट को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल दिया. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने गोल्ड मेडलिस्ट और डिग्री लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी.
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर राज्यपाल ने कहा, पहले आने की बात कही थी, लेकिन अचानक कार्यक्रम बन जाने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. राज्यपाल ने कहा कि, राज्यपाल सभी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति होते हैं और मैं यहां उपस्थित हूं और हमारी सरकार है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें