रायपुर। राजधानी समेत पूरे प्रदेश से लोगों का करोड़ों रुपए लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई से पहले मंगलवार को पुलिस ने कार्यशाला का आयोजन किया. जिसका विषय CID के द्वारा आयोजित “अनियमित वित्तीय कंपनियां और पुलिस ”  था.
कार्यशाला में मुख्य अथिति छग पुलिस के DGP ए. एन. उपाध्याय, CID ADG आर.के. विज, रायपुर रेंज IG  प्रदीप गुप्ता और , CID IG एच के राठौर समेत रिजर्व बैंक के अधिकारी, चार्टेड अकाउंटेंट भी मौजूद रहे. जिनके द्वारा दिनभर प्रदेश से आए पुलिस अधिकारियों को कई टिप्स दिए गए.
रायपुर सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. डीजीपी ए एन उपाध्याय ने कहा कि सभी को केस स्टडी करना ज़रूरी है. आरबीआई और सेबी की सहभागिता किसी भी प्रकरण में काफी देर बाद मिलती है. ज़्यादातर कंपनियां चिटफंड कम्पनियां हो या न हो, चिट कम्पनियां ज़रूर होती हैं. जो भी संस्था बैंक से ज़्यादा ब्याज देने की बात कहे, तो वे सभी सन्देह के दायरे में आते हैं.