38th National Games. 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में शूटिंग रेंज जल्द ही तैयार हो जाएगी. टारगेट क्षमता के मामले में दिल्ली और भोपाल के बाद देश की तीसरे नंबर की यह शूटिंग रेंज बनने जा रही है. इस शूटिंग रेंज में 160 टारगेट स्थापित किए जा रहे हैं. इस शूटिंग रेंज से उत्तराखण्ड आने वाले दिनों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग स्पर्धाओं के लिए मजबूत दावेदार बनकर उभर सकता है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि न सिर्फ शूटिंग, बल्कि अन्य खेलों में भी मजबूत आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से देवभूमि की एक पहचान खेल भूमि के रूप में भी बनेगी. हमारे खिलाड़ी दुनिया में और चमकेंगे. साथ ही, हम बड़ी स्पर्धाओं को आयोजित करने में भी सक्षम साबित होंगे.
इसे भी पढ़ें : आपदा प्रबंधन में अब महिला स्व-सहायता समूह भी होगा मददगार, सीएस ने इन्हें प्रशिक्षित करने के दिए निर्देश
राष्ट्रीय खेलों में शूटिंग स्पर्धा के मुकाबले महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून में होने हैं. 10 और 25 मीटर रेंज के 60-60 टारगेट यहां स्थापित किए जा रहे हैं, जबकि 50 मीटर रेंज के 40 टारगेट हैं. देश भर में सबसे बड़ी शूटिंग रेंज दिल्ली की डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज और भोपाल की एमपी शूटिंग रेंज है. इनमें दिल्ली की शूटिंग रेंज में हर स्पर्धा के लिए 80-80 टारगेट की क्षमता है, जबकि भोपाल के मामले में टारगेट क्षमता 60-60 है.
दिल्ली और भोपाल के बराबर खड़ा होने जा रहा उत्तराखंड
भारतीय शूटिंग टीम के असिस्टेंट कोच अरूण सिंह के अनुसार देश के तमाम दूसरे स्थानों में शूटिंग रेंज की सुविधाएं तो हैं, लेकिन उनकी क्षमता दिल्ली और भोपाल की तरह नहीं है. अब देहरादून भी शूटिंग रेंज की टारगेट क्षमता के मामले में दिल्ली, भोपाल के बराबर में खड़ा होने जा रहा है. ये स्थिति उत्तराखण्ड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. तमाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाएं उत्तराखण्ड में अब सफलतापूर्वक कराई जा सकती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें