रायपुर- पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के रेडियोडायग्नोसिस विभाग तथा मस्कुलोस्केलेटल सोसायटी ऑफ इंडिया व इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरईए) छत्तीसगढ़ चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के टेलीमेडिसीन हाल में रविवार को मस्कुलोस्केलेटल अल्ट्रासाउंड पर एकदिवसीय कार्यशाला (वर्कशॉप) का आयोजन किया जा रहा है.

मुख्य आयोजक व विभागाध्यक्ष रेडियोडायग्नोसिस विभाग डॉ. एसबीएस नेताम ने बताया कि यह कार्यशाला चार साइंटिफिक सत्र में विभाजित है. पहले सत्र की शुरूआत सुबह 9.30 बजे से होगी, जिसमें कार्यशाला में भाग लेने वाले डॉक्टर्स का रजिस्ट्रेशन होगा तथा कंधे का लाइव अल्ट्रासाउंड किया जाएगा. दूसरे, तीसरे व चौथे सत्र में कलाई और हाथ, घुटना तथा पूरे हाथ के अल्ट्रासाउंड का जीवंत प्रदर्शन (लाइव डेमोंस्ट्रेशन) किया जाएगा. वहीं आयोजन समिति के सचिव डॉ. विवेक पात्रे ने बताया कि रेडियोडायग्नोसिस की दुनिया में नई तकनीक के आने से मांसपेशियों, टेंडन और लिगामेंट्स से सम्बन्धित बीमारियों का पता अल्ट्रासाउंड के जरिये लगाया जा सकता है.

इस तकनीक में बीमारियों की जांच के साथ-साथ निदान किया जा सकता है. लाइव वर्कशॉप के साइंटिफिक प्रोग्राम में डॉ. महेश प्रकाश (पीजीआई चंडीगढ, प्रेसीडेंट मस्कुलोस्केलेटल सोसाइटी ऑफ इंडिया), डॉ. वाराप्रसाद वेमुरी (विजयवाड़ा), डॉ. राम कृष्ण (हैदराबाद) व डॉ. सोनल सरन (मेरठ) विशेषज्ञ के रूप में हड्डियों व मांसपेशियों की बीमारियों के बारे में जांच व निदान की तकनीक का प्रशिक्षण देंगे. इस वर्कशॉप के संरक्षक (पेट्रोन) प्रो. डॉ. एके चंद्राकर (कुलपति आयुष विवि), डॉ. आभा सिंह (अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज), सह संरक्षक (को-पेट्रोन) डॉ. विवेक चौधरी (अधीक्षक अम्बेडकर चिकित्सालय), अध्यक्ष डॉ. अतुल तिवारी, आयोजक अध्यक्ष डॉ. पारस जैन व डॉ. एसबीएस नेताम तथा आयोजक सचिव डॉ. विवेक पात्रे हैं.