रोहित कश्यप,मुंगेली। जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत वनांचल क्षेत्र छपरवा में नवरात्रि के दूसरे दिन दशमी के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया. पिछले दो वर्ष तक कोरोना संक्रमण के चलते भंडारा नहीं हुआ था, लेकिन इस वर्ष नवरात्रि पर्व को देश भर में धूमधाम से मनाया गया. जहां 9 दिनों तक श्रद्धालु देवी मां की भक्ति में डूबे रहे.
वहीं इस बीच दशमी के दिन वनांचल इलाकों में जिला बीजेपी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू के द्वारा छपरवा में स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में बैगा आदिवासियों के बीच भंडारे और प्रसाद की व्यवस्था की. वनांचल के आसपास के गांव के हजारों लोग शामिल हुए.
इस दौरान जिला पंचायत शीलू साहू ने भी सैकड़ों लोगों को न सिर्फ भोजन परोसा, बल्कि भंडारे में पहुचे श्रद्धालुओं के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान शीलू साहू के द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को थैले का वितरण किया गया.
ये है मान्यता
नवरात्रि पर्व में जगत को संचालित करने वाली मां आदिशक्ति की नौ रूपों की पूजा आराधना किया जाता है. छपरवा स्थित मां दुर्गा के मंदिर में अष्टम दिवस हवन यज्ञ पश्चात मान्यता अनुसार मां दुर्गा को प्रसन्न करने नौवे दिन के पश्चात दसवें दिन विधि पूर्वक पृथ्वी के प्रभुत्व की प्राप्ति के साथ एश्वर्य, भोग, मोक्ष, अर्थ, कर्म, विधि और सौभाग्य की मनोकामना करते हुए 9 कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया जाता है.
ग्राम छपरवा स्थित मां दुर्गा मंदिर में अंचल के भक्तों की विशेष आस्था है. जहां भक्तजन उम्मीद और विश्वास के साथ अपनी मुराद लेकर आते हैं. मान्यता है कि माता के दरबार से भक्त कभी खाली हाथ नहीं लौटते है, जिसकी वजह से पूरे 9 दिनों तक अंचल के भगतजन श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है. वहीं इस बार का विशाल भंडारा का आयोजन बीजेपी नेत्री शीलू साहू के द्वारा किया गया.