रायपुर. अस्तित्व एक पहचान महिला समूह द्वारा प्रति सप्ताह ऑनलाइन व्यक्तित्व परिचय कार्यक्रम करवाया जाता है, जिसमें समाज की प्रतिभावान महिलाओं को सबके समक्ष लाकर उनसे उनके जीवन संघर्षों और उपलब्धियों के विषय में जानकारी लेते है. इससे सामान्य महिलाएं भी प्रेरित होती है और सकारात्मकता का प्रदुर्भाव होता है. व्यक्तित्व परिचय की इस कड़ी में जिला जज एवम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कुमुदनी पटेल जी को आमंत्रित किया गया. जोआईआरएस ऑफिसर अदिति पटेल जी की मां और आईएएस ओ.पी चौधरी की सासु मां है.

कुमुदनी पटेल ने बताया की किस तरह से उन्होंने जीवन के कठिन परिस्तिथियों में विजय प्राप्त कर सफलता का एक मुकाम हसील किया. उन्होंने अस्तित्व समूह की महिलाओं को संदेश देते हुए कहा की स्त्रियां सब कुछ कर सकती है, वे कभी स्वयं को कमजोर न समझें साथ हि उन्होंने कहा की हर स्तिथि में खुश रहना आवश्यक है.

पुरुष प्रधान समाज में महिला सशक्ति करण की अभूतपूर्व रूप में कुमुदिनी पटेल जी एक सशक्त उदाहरण है. अस्तित्व एक पहचान में समय प्रदान करने के लिए अध्यक्ष/स्थापिका – भारती पटेल , उपाध्यक्ष – रेखा चौधरी, टीशी पटेल, जिलाध्यक्ष रायगढ़ – रश्मि चौधरी, जिलाध्यक्ष महासमुंद – डोलेश्वरी पटेल, मीडिया प्रभारी – स्वर्णा पटेल, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी – ममता पटेल, कांति पटेल संयोजिका – मंजू पटेल, क्षेत्रीय प्रभारी – मंजू पटेल, सुषमा पटेल, मोनिका पटेल ने आभार व्यक्त किया है.