रायपुर. माहेश्वरी सभा एवं गोपाल मंदिर ट्रस्ट कमेटी रायपुर द्वारा नगर के नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. माहेश्वरी सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी सूरज प्रकाश राठी ने बताया कि महापौर प्रमोद दुबे एवं ब्लाक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर के सहयोग से गोपाल मंदिर सादर बाजार में रविवार को आयोजित शिविर में आधार कार्ड हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया की गई. राशन कार्ड (सिर्फ सदर बाजार एवं बूढ़ापारा क्षेत्र के निवासियों हेतु), स्मार्ट कार्ड, वोटर कार्ड, मजदूर कार्ड बनाने हेतु प्रक्रिया की गई.

नगर के सैकड़ों लोगों को एक छत के नीचे, एक ही स्थान पर इतने प्रकार की सुविधाओं को पाकर नागरिकों में उत्साह रहा. स्थानीय नागरिकों ने इस कार्य की सराहना की. इस अवसर पर 500 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ उठाया. साथ ही लोगों ने अपने वार्ड से संबंधित बिजली, सफाई, पानी आदि से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु लिखित में शिकायते जमा की.

सभा के अध्यक्ष संपत काबरा ने बताया कि सुबह 11 से शआम 6 बजे तक आयोजित इस शिविर में प्रातः 10 बजे से ही लोगों ने अपने नाम लिखवाने हेतु पहुंच गए. विजय दम्मानी, राजकुमार चितलांग्या, गोपाललाल राठी, कमल राठी, अजय सारडा, सूरजप्रकाश राठी, संदीप मर्दा, नंदलाल मोहता, शिवरतन सादानी, राजकिशोर नत्थानी, सूरजरतन मोहता, राजकुमार नारायणदास राठी, शंकर मोहता, मनोज तापड़िया, श्रीगोपाल सारडा, गोपाल बजाज, आलोक बागड़ी, विष्णुकांत सारडा, रमेश राठी, सूर्यप्रकाश राठी, प्रसन्ना गट्टानी, देवरतन बागडी, नवरतन माहेश्वरी, नीलेश मूंदड़ा, प्रियेश माहेश्वरी, प्रभाकर शर्मा, राजू  मुंधडा आदि का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ.

सभा के सचिव कमल राठी ने बताया कि आज ही नेत्र चिकित्सा व निशुल्क चश्मा व दवा वितरण शिविर का भी आयोजन सुबह 10 बजे से 3 बजे तक सामुदायिक भवन कूकुरबेडा आमानाका रायपुर ( University Gate के बाद वाले रास्ते में) किया गया. यह आयोजन श्रीराम फायनेंस कार्पोरेशन प्रा. लि. डायरेक्टर गणेश भट्टर के सौजन्य एवं ASG नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से संपन्न इस आयोजन में 300 से अधिक लोगों का परीक्षण कर चश्मा प्रदान एवं परामर्श प्रदान किया गया.

इस कार्यक्रम में डा. रवि राठी, शरद मोहता, जगदीश चांडक, ओमप्रकाश नागोरी, संजय हरनारायण मोहता, दीपक लड्ढा, अविनाश बागड़ी, आशीष राठी, राजेश मूंधड़ा, सुरेश मूंधडा, अभिषेक राठी, दीपक लड्ढा, रोहित साबू, अजय सारडा, अनिल बजाज, प्रशांत मोहता, हरीश बजाज, नीलेश जाजू, रवि राठी (बंटी), प्रशांत मोहता सहित युवा मंडल का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ.