रायपुर। मनुष्य और अन्य प्राणियों में मूल अंतर पारस्परिक संबंधों का है. घर-बाहर सभी जगह विडंबनाओं और चुनौतियों से घिरे समाज में पारिवारिक संबंध भी तभी फलते-फूलते हैं जब तक तराशे जाते रहें, उनमें प्रेम रूपी जल डाला जाता रहे. निश्छलता और परहित से अभिप्रेरित संबंध मधुर, सौहार्दपूर्ण और चिरकालीन रहते हैं. इन्ही मानवीय संबंधों को मजबूत बनाने के एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर का आयोजन जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी के द्वारा बुधवार 22 मई को शाम 4.30 बजे से होटल आई स्टे रामसागर पारा में किया जा रहा है.

जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी की अध्यक्ष श्रीमति स्मिता जैन ने बताया कि मानवीय सम्बंन्धो को किस तरह मजबूत किया जाए, सम्बन्धों की क्यों जरूरत है इन सभी बातों पर जेसीआई के जोन ट्रेनर जेसी कौशल गांधी अपने प्रशिक्षण के जरिए प्रकाश डालेंगे. इस प्रशिक्षण शिविर में जेसीआई के सदस्यों के अलावा कोई भी प्रतिभागी शामिल हो सकता हैं. ये प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क है .