रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आई के गोहिल ने अपने संदेश में योग दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी.उन्होंने कहा कि योग न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि मानव मन को शांति प्रदान करने में भी योग की महत्वपूर्ण भूमिका है.
विश्व में बढ़ते प्रदूषण और मानवीय व्यस्तताओं से उपजी समस्याओं के कारण योग की सार्थकता और भी बढ़ गई है. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक ए के निराला ने कहा कि स्वास्थ्य और योग का घनिष्ठ संबंध है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में नियमित योग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत आवश्यक है.
कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक जी एन मूर्ति ने कहा कि हर व्यक्ति को नियमित रूप से योग करने के लिए समय निकालना चाहिए. योग स्वस्थ जिंदगी का एक आवश्यक अंग है. कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक पी जी बेदी ने सभी को योग की बारीकियां बताकर सफल योगाभ्यास करवाया. कार्यक्रम में संतोष परिहार, शोबी फिलिप्स,सुनील शर्मा,नवीन शर्मा, सुभाष नायडू, एस एन बाजपई, सुधीर पॉल, मोहित सिंघल, मयंक अग्रवाल ,यशवंत अग्रवाल, सतीश तिवारी मधुसूदन शर्मा,रवि वर्मा, राकेश कुमार मिश्रा और सुनीता सिकरवार उपस्थित थे.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें