कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। देश की सैन्य शक्ति में वायु सेना का अहम स्थान है. ग्वालियर का महाराजपुरा एयरबेस कई मायने में महत्वपूर्ण है. यहां समय-समय पर देश के महत्वपूर्ण ऑपरेशन में महाराजपुरा एयरबेस की खास भूमिका रही है. यह ग्वालियर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को एक ओरिएंटेशन कैप्सूल प्रोग्राम आयोजित किया गया. यहां मीडिया के अलावा स्कूली बच्चों को भी एयरफोर्स की कार्यशैली, ऑपरेशन और विमानों की आधुनिक तकनीक के बारे में बताया गया. वहीं वायु सेना के ऑपरेशन्स और रणनीति के बारे में भी जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को लड़ाकू विमान सुखोई, मिराज और हेलीकॉप्टर चेतक के बारे में जानकारी दी गई.
वायु सेना स्टेशन प्रमुख ग्वालियर एयर ऑफिसर कमांडिंग माधव रंगाचारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के जरिये सिविलियन और फोर्स के बीच सोशल गैप खत्म होता है, लेकिन आज एयरफोर्स के सामने भी कई चुनौतियां हैं. जिनमें खासकर एयरबेस के आसपास गार्बेज फेंकना, अघोषित नालों का निर्माण करना, जिसके कारण पक्षी जानवरों का जमावड़ा लगना शुरू होता है, जो फ्लाइंग के समय बड़ी कठनाई बनते है. सभी लोगों ने निवेदन है कि देश की रक्षा में वो भी छोटे छोटे कदमों के जरिए अपना योगदान दे सकते हैं.
MP में धरती के ‘भगवान’ की पिटाई: इलाज कराने आए बाप-बेटे ने डॉक्टर से जमकर की मारपीट, केस दर्ज
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना देश भर में अपने सभी वायु कमानो के तहत अलग अलग फील्ड इकाइयों में ओरिएंटेशन कैप्सूल चला रही है. इसी क्रम में मध्य वायु कमान क्षेत्र के परिक्षेत्र के तहत एक ओरिएंटेशन कैप्सूल वायु सेना स्टेशन ग्वालियर में भी आयोजित किया गया. बेस पर लड़ाकू विमान और अन्य हथियार प्रणालियों का स्टैटिक डिस्प्ले भी हुआ. कैप्सूल के दौरान एयरोस्पेस शक्ति के प्रमुख सैद्धांतिक पहलुओं, हालिया और आगामी आत्मनिर्भरता के लिए भारतीय वायुसेना की खोज, विभिन्न अभियानों के दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा निभाई गई तारकीय भूमिका और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक