रायपुर. उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत शनिवार को एक दिवसीय ओरिएंटशन और डेमोंस्ट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान रायपुर के विक्रम साराभाई हाल में हुआ. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ. जगदीश, असिस्टेंट प्रोफेसर, मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने बताया कि किस तरह बांस की लकड़ी को महीन टुकड़ों में परिवर्तित कर उन्नत किस्म की ईटें और लकड़ी के गत्ते बनाए जा सकते हैं.
कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक डॉ. एएम रवाणी निदेशक राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान रायपुर रहे. अध्यक्षता डॉ. सुधाकर पांडेय एसोसिएट प्रोफेसर सूचना प्रोद्योगिकी विभाग ने की. कार्यक्रम में उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत आने वाली प्रतिभागी संस्थाओं के प्रतिनिधी शामिल हुए.
उद्यमिता की भावना को बढ़ाने किया प्रेरित
कार्यक्रम में प्रतिभागी संस्थाओं में कौशल उन्नयन और उद्यमिता की भावना को बढ़ाने के लिए एक नई दिशा प्रदान करने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. सुधाकर पांडे ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया. डॉ. समीर बाजपेयी ने उद्यमिता से संबंधित महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए.