Orkla IPO Listing Price: भारतीय फूड दिग्गज Orkla India का आज घरेलू शेयर बाजार में शानदार आगाज़ हुआ. ₹730 के इश्यू प्राइस वाले शेयर ने 2% प्रीमियम के साथ ₹751.50 पर बीएसई और ₹750.10 पर एनएसई पर लिस्टिंग की. शुरुआती मिनटों में निवेशकों के चेहरों पर चमक थी, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई. जल्द ही शेयर ₹727.90 तक फिसल गया और शुरुआती मुनाफा गायब हो गया.
Also Read This: Safecure IPO Listing: नाम ‘सेफ’, लेकिन निवेश बना असुरक्षित! ₹102 का शेयर लिस्टिंग पर ही 24% टूटा

Orkla IPO Listing Price
शानदार सब्सक्रिप्शन, फिर भी फीका डेब्यू (Orkla IPO Listing Price)
ओर्कला इंडिया के ₹1,667 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों ने जमकर हाथोंहाथ लिया था. यह इश्यू 48.74 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें QIB कैटेगरी 117.63 गुना, NII 54.42 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 7.06 गुना भरा था. इतना ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद लिस्टिंग डे पर निवेशकों को बड़ा रिटर्न नहीं मिल सका.
गौरतलब है कि यह इश्यू पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) था, यानी इस पब्लिक ऑफर से जुटाया गया पैसा कंपनी को नहीं, बल्कि शेयर बेचने वाले निवेशकों को गया.
Also Read This: सेंसेक्स की चाल ने पलटा पूरा खेल: सुबह दिखी तेजी, फिर बिखरने लगे स्टॉक, मेटल शेयरों में गिरावट, IT में खरीदारी
कौन है Orkla India 400 प्रोडक्ट्स, 42 देशों में पहुंच
Orkla India देश की जानी-मानी फूड और बेवरेज कंपनी है, जो ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक हर मील में मौजूद है. इसके ब्रांड्स MTR Foods, Eastern Condiments और Rasoi Magic भारतीय रसोई का अहम हिस्सा बन चुके हैं.
कंपनी के 400 से ज्यादा प्रोडक्ट्स भारत समेत 42 देशों में बिकते हैं. भारत में इसके 9 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स और करीब 2,700 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स का नेटवर्क है.
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने ₹339 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था, जो 2024 में घटकर ₹226 करोड़ रह गया, लेकिन 2025 में फिर सुधार के साथ ₹255.69 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं कंपनी की कुल आय ₹2,455 करोड़ तक पहुंच गई है.
क्या है निवेशकों के लिए संकेत? (Orkla IPO Listing Price)
लिस्टिंग डे पर आई यह हल्की गिरावट इस बात का संकेत है कि निवेशक मुनाफावसूली के मूड में हैं. हालांकि कंपनी की बैलेंस शीट और ब्रांड वैल्यू लंबी अवधि में मजबूत संकेत देती है. मार्केट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ओर्कला इंडिया की असली कहानी लिस्टिंग के बाद धीरे-धीरे सामने आएगी.
Also Read This: Aadhaar Card Update Rules 2025: अब घर बैठे बदलें नाम-पता, जानें नई प्रक्रिया और फीस स्ट्रक्चर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

