Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। खासकर सिवान की रघुनाथपुर सीट पर गर्माहट और बढ़ गई है। पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुनावी बिगुल फूंक दिया।

राजद से टिकट लगभग तय

सम्मेलन में रघुनाथपुर के मौजूदा विधायक हरिशंकर यादव ने सार्वजनिक मंच से ओसामा शहाब को पगड़ी पहनाकर चुनावी यात्रा की औपचारिक शुरुआत कर दी। इस दौरान भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि, शहाबुद्दीन साहब के परिवार ने मुझे दो बार विधायक बनाया, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम ओसामा शहाब को विधायक बनाएं।

यह संकेत साफ करता है कि आरजेडी से ओसामा शहाब का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, पार्टी की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

हिना शहाब ने पहले जताई थी इच्छा

आपको बता दें कि अप्रैल में ही शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर बेटे को रघुनाथपुर से चुनाव लड़ाने की इच्छा जताई थी। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि, यह हमारा ही क्षेत्र है और हम शीर्ष नेतृत्व के फैसले पर भरोसा करते हैं।

अवध बिहारी चौधरी ने दी पुष्टि

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने साफ कहा कि, तेजस्वी यादव ने ओसामा को चुनावी तैयारी की हरी झंडी दे दी है। इसके बाद ओसामा की उम्मीदवारी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया।

रईस खान भी मैदान में, टक्कर रोचक

ओसामा के मैदान में उतरने के साथ ही रघुनाथपुर की राजनीति और दिलचस्प हो गई है। एलजेपी (रामविलास) के नेता रईस खान भी इस सीट से दावेदारी जता चुके हैं। यदि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो खान ब्रदर्स और शहाबुद्दीन परिवार की अदावत सीधी चुनावी भिड़ंत में बदल सकती है।

पुराने विवाद का असर

बीते दिनों रईस खान ने आरोप लगाया था कि एमएलसी चुनाव के दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ था और इस घटना में ओसामा शहाब समेत कई लोगों का नाम सामने आया था। ऐसे में दोनों का आमने-सामने आना मुकाबले को और गरमा देगा।

2025 में सिवान की सबसे हॉट सीट बनेगी रघुनाथपुर

रघुनाथपुर अब पूरी तरह चुनावी अखाड़ा बन चुका है। एक ओर शहाबुद्दीन की विरासत संभालने उतरे ओसामा शहाब और दूसरी ओर टिकट की उम्मीद लगाए बैठे रईस खान। जानकारों का मानना है कि अगर दोनों आमने-सामने हुए तो 2025 का विधानसभा चुनाव रघुनाथपुर को सिवान की सबसे हॉट सीट बना देगा।

ये भी पढ़ें- ‘देश में ‘बड़का चोर’ आया है…’, राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर बीजेपी और चुनाव आयोग पर बोला हमला

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें