Oscar 2025 : ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 (Oscar Awards 2025) का शानदार आगाज हो गया है. कॉनन ओ’ब्रायन (Conan O’Brien) ने पहली बार ऑस्कर को होस्ट किया है. ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 (Oscar Awards 2025) में हॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला है. फिल्म अनोरा (Anora) ने 5 अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस अवॉर्ड्स शो में एड्रियन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर और माइकी मैडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीत लिया है.

‘अनोरा’ ने जीते 5 अवॉर्ड

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 (Oscar Awards 2025) में अनोरा (Anora) ने 5 अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसकी हीरोइन माइकी मैडिसन बेस्ट एक्ट्रेस बनीं. इसके अलावा फिल्म ने बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता. इस सक्सेस से फिल्म के डायरेक्टर सीन बेकर (Sean Baker) की खुशी का ठिकाना नहीं है. वो पहले ऐसे डायरेक्टर बने हैं जिन्होंने एक ही फिल्म के लिए उसी साल में 4 ऑस्कर जीते हैं. उन्होंने बेस्ट पिक्चर, डायरेक्टर, ऑरिजनल स्क्रीनप्ले, एडिटिंग का अवॉर्ड जीता.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई ‘अनुजा’

बता दें कि बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में अवॉर्ड जीतने से एडम ग्रेव्स (Adam J. Graves) की फिल्म ‘अनुजा’ (Anuja) चूक गई है. प्रियंका चोपड़ा, गुनीत मोंगा बतौर को-प्रोड्यूसर मूवी से जुड़ी हैं.

इसके अलावा कीरन कल्किन (Kieran Culkin) ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड जीतने की रेस में एडवर्ड नॉर्टन, यूरा बोरिसोव, गाय पीयर्स और जेरेमी स्ट्रॉन्ग को पछाड़ दिया है. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने सबका शुक्रिया अदा किया. अपनी फैमिली की तारीफ करते हुए उनके सपोर्ट के लिए आभार जताया. साथ ही अवॉर्ड जीतने के बाद जोई इमोशनल हुईं. स्टेज पर आकर उन्होंने फिल्म की कास्ट, क्रू और फैमिली का शुक्रिया अदा किया.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

देखें विनर्स लिस्ट…

बेस्ट फिल्म- अनोरा
बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट एक्ट्रेस- माइकी मैडिसन (अनोरा)
बेस्ट डायरेक्टर- सीन बेकर (अनोरा)
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- द सब्सटेंस
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉन्क्लेव
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- अनोरा
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- फ्लो
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रस
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल टेजवेल (विकेड)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- अनोरा (सीन बेकर)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- El Mal (एमीलिया पेरेज)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड
बेस्ट साउंड- ड्यून: पार्ट टू
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- आई एम नॉट अ रोबोट
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- आई एम स्टिल हियर (ब्राजील)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट ओरिजनल स्कोर- द ब्रूटलिस्ट