दिल्ली. 2019 के एकेडमी पुरस्कार समारोह का आयोजन 24 फरवरी को किया जाएगा। 25 फरवरी को सुबह इसे भारत में देखा जा सकेगा। समारोह में कुल 24 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। एकेडमी अवॉर्ड्स पहली बार 16 मई, 1929 को हॉलीवुड के रूसवेल्ट होटल में एक निजी समारोह आयोजित करके दिए गए थे।

दुनिया भर से 1.3 बिलियन डॉलर कमाने वाली मार्वल कॉमिक्स किरदार को लेकर बनी ‘ब्लैक पेंथर’ को बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। आइए बताते हैं किन फिल्मों को इस बार ऑस्कर के लिए नामांकन मिला है।

बेस्ट एक्टर
क्रिस्चन बेल- ( वाइस)
ब्रैडली कूपर- (अ स्टार इज़ बॉर्न)
विलियम डफो- (ऐट एटरनिटीज़ गेट)
रामी मलेक- (बोहेमियन रैप्सोडी)
विगो मॉर्टेनसेन- (ग्रीन बुक)

बेस्ट एक्ट्रेस
जालिट्सा आपारिस्यो- (रोमा)
ग्लेन क्लोज़- (दी वाइफ)
ओलिविया कोलमैन- (दी फेवरेट)
लेडी गागा- (अ स्टार इज़ बॉर्न)
मेलिसा मैकार्थी- (कैन यू एवर फॉर्गिव मी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
मेहरशाला अली- (ग्रीन बुक)
ऐडम ड्राइवर- (ब्लैकलैंसमैन)
सैम एलियट- (अ स्टार इज़ बॉर्न)
रिचर्ड. ई. ग्रांट- (कैन यू एवर फॉर्गिव मी)
सैम रॉकवेल- (वाइस)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
ऐमी ऐडम्स- (वाइस)
मरीना दे तावीरा- (रोमा)
रेजिना किंग- (इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक)
एमा स्टोन- (दी फेवरेट)
रेचल वाइज़- (दी फेवरेट)

बेस्ट डायरेक्टर
स्पाइक ली- (ब्लैकक्लांसमैन)
पावेल पाव्लिकोवस्की- (कोल्ड वॉर)
योरगोस लेंतिमोस- (द फेवरेट)
एलफॉन्ज़ो क्यूरॉन- (रोमा)
ऐडम मैके- (वाइस)

बेस्ट फॉरेन फिल्म
कैपरनॉम (लेबनान)
कोल्ड वॉर (पोलैंड)
नेवर लुक अवे (जर्मनी)
रोमा (मेक्सिको)
शॉपलिफ्टर्स (जापान)

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले
फर्स्ट रिफॉर्म्ड
ग्रीन बुक
रोमा
द फेवरेट
वाइस

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग
ऑल दी स्टार्स (ब्लैक पैंथर)
आई विल फाइट (आरबीजी)
शैलो (अ स्टार इज़ बॉर्न)
दी प्लेस व्हेयर लॉस्ट थिंग्स गो (मैरी पॉपिंस रिटर्न्स)
व्हेन अ काउबॉय ट्रेड्स हिज़ स्पर्स फॉर विंग्स (दी बैलड ऑफ बस्टर स्क्रग्स)

बेस्ट सिनेमैटोग्रफी
कोल्ड वॉर
द फेवरेट
नेवर लुक अवे
रोमा
अ स्टार इज बॉर्न