रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में पांच नए जिलों की घोषणा को अब शासन ने अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सोमवार को पांचों नए जिलों के लिए ओएसडी की नियुक्ति की गई है. ये ओएसडी जिलों के गठन की प्रक्रिया को सरअंजाम तक पहुंचाएंगे.

बता दें कि बीते साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चार नए जिलों – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती की घोषणा की थी. इसके बाद खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले बनाने की घोषणा की थी. इसे अब अमलीजामा पहनाते हुए ओएसडी की नियुक्ति की गई है.

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के ओएसडी के तौर पर जगदीश सोनकर, भाप्रसे (2013) को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के ओएसडी के तौर पर पीएस ध्रुव, भाप्रसे (2013), मोहला-मानपुर-चौकी जिला के ओएसडी के तौर पर एस. जयवर्धन, भाप्रसे (2014), सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के ओएसडी के तौर पर डी. राहुल वेंकट, भाप्रसे (2015) और सक्ती जिला ओएसडी के तौर पर नुपूर राशि पन्ना, भाप्रसे (2015) की नियुक्ति की गई है.