रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनते ही भाजपा सरकार में संविदा नियुक्ति पर रहे अधिकारियों के इस्तीफे का दौर शुरु हो गया है. अाबकारी विभाग में सेवा संविदा नियुक्ति पर पदस्थ रहे ओएसडी समुद्र सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने लेटर जारी करते हुए कहा है कि मैं अपने परिवारिक कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इस्तीफे और बदलाव का दौर शुरू हो गया है.

बता दें कि बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों, संसदीय सचिवों, बस्तर विकास प्राधिकरण, सरगुजा-जशपुर प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के निज सहायकों को उसके मूल विभाग में वापस भेज दिया है. कुल 65 अधिकारियों को उनके मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है.