भुवनेश्वर. ओड़िशा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) ने विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है. इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 495 पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.ossc.gov.in पर जाकर ओएसएससी में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जो उम्मीदवार इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना चाहते है वह इस लिंक Odisha Staff Selection Commission Recruitment 2023 Notification में क्लिक करके देख सकते है.
नोट करें जरूरी तारीखें
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग के इन पद पर आवेदन करने के लिए लिंक खुलेगा 14 अक्टूबर 2023 के दिन और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 17 नवंबर 2023. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रुप बी और सी के कुल 495 पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित डिसिप्लिन में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री हो. इसक साथ ही उसे कंप्यूटर की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. कंप्यूटर, इंटरनेट, ई-मेल, वर्ल्ड प्रोसेसिंग, डेटा एनालिसेस और प्रेजेंटेशन जैसे काम आने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
ओएसएसएससी भर्ती 2023 की आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना एक जनवरी 2023 को की जाएगी.
पदों की संख्या
- ऑडिटर – 239 पद
- इंस्पेक्टर – 42 पद
- उपविभागीय वित्तीय सेवाएँ – 12 पद
- कल्याण विस्तार अधिकारी – 55 पद
- हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी – 4 पद
- जूनियर अकाउंटेंट – 2 पद
- जूनियर असिस्टेंट – 141 पद
- कुल – 495 पद
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक को कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी जरूरी है. आवेदक को कंप्यूटर ऑपरेट करना, ई-मेल, वर्ल्ड प्रोसेसिंग, डेटा एनालिसेस और प्रेजेंटेशन आदि काम आना चाहिए..
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पद पर सेलेक्शन के लिए प्रीलिम्स और मेन्स लिया जाएगा. इन दोनों में पास होने वाले कैंडिडेट्स का सर्टिफिकेट वैरीफिकेशन होगा. इसके बाद कैंडिडेट्स का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट
इन वैकेंसी के बारे में ज्यादा डिटेल जानने, अपडेट जानने समेत सभी काम के लिए ओएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in. पर विजिट करना होगा.
आवेदन कैसे करें
- ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ossc.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें
- पंजीकरण करने के लिए ‘नए उपयोगकर्ता’ पर क्लिक करें
- यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट होगा
- यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन पत्र खोलें
- फॉर्म सही से भरें
- सभी दस्तावेज़ जमा करें
- सबमिट करें और भविष्य के प्रमाण के लिए प्रिंटआउट निकाल लें