किंग खान की Jawan ने सिनेमा जगत में सुनामी ला दी है. फिल्म ओपनिंग में ही बड़ी तगड़ी कमाई कर यह साबित कर चुकी है कि आगे यह सभी फिल्मों की रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजाने वाली जवान की OTT रिलीजिंग की डीलिंग भी हो चुकी है. बताया जा रहा है की मेकर्स ने इसके लिए इतनी बड़ी रकम वसूली है की इसका अनुमान लगाना मुश्किल है.

बताया जा रहा है की फिल्म Jawan की OTT डीलिंग पहले ही हो चुकी थी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने फिल्म की OTT डीलिंग पहले ही कर ली थी. यही कारण है कि थिएटर में जब भी जवान शुरू होती है तो इसमें नेटफ्लिक्स नजर आता है. इसे यह साबित होता है कि नेटफ्लिक्स कि वह प्लेटफार्म है जहां पर यह फिल्म OTT पर देखी जा सकेगी. Read More – भूलकर भी पर्स में न रखें ये चीजें, वरना हमेशा बनी रहेगी आर्थिक तंगी …

हालांकि इसका आधिकारिक बयान अभी मेकर्स ने नहीं दिया है. लेकिन खबर यह भी है की मेकर्स ने इसके लिए बहुत बड़ी रकम वसूली है. खबर की मानें तो जवान के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को 250 करोड़ में फिल्म के राइट्स बेचे हैं. हालांकि, जवान के मेकर्स की तरफ से अभी कोई पुष्टी नहीं की गई है. Read More – Priyanka Chahar Choudhary ने देसी लुक के बाद लगाया ट्रेडिशनल का तड़का, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने …

बनाया रिकार्ड

Jawan के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारत में 350 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया है. वहीं जावन ने दुनियाभर में अब तक लगभग 600 करोड़ कमा लिए है और बिना रुके आगे बढ़ती जा रही है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है. जवान 80 करोड़ के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसके अलावा जवान सबसे तेज 200 और 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म भी बनी है.