आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट लोगों को इतना पसंद आने लगा है कि वो थिएटर की जगह घर पर आराम से बैठकर ही फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं. कल यानी 7 मार्च को कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने वाली हैं. 7 मार्च को कॉमेडी से लेकर एक्शन, रोमांस तक का डोज आपको मिलने वाला है.

नादानियां

एक्टर इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की डेब्यू फिल्म नादानियां (Nadaaniyan) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस रोमांटिक फिल्म में इब्राहिम के साथ खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

दुपहिया

एक्टर गजराज राव (Gajraj Rao) की सीरीज दुपहिया (Dupahiya) प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. ये सीरीज लोगों को खूब हंसाने के लिए तैयार है. ये भी 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

गेम चेंजर

राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ये फिल्म बीते महीने कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई थी. अब हिंदी में ये फिल्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को 7 मार्च को देख सकते हैं.

रेखाचित्रम

रेखाचित्रम (Rekhachitram) एक थ्रिलर फिल्म है. जिसमें निलंबित पुलिस अधिकारी विवेक गोपीनाथ की कहानी दिखाई गई है. साउथ की ये फिल्म काफी इंप्रेस करने वाली है. इस फिल्म को 7 मार्च को सोनी लिव पर देख सकते हैं.

थंडेल

साई पल्लवी (Sai Pallavi) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की फिल्म थंडेल (Thandel) सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. 7 मार्च को थंडेल तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.