रायपुर- मरवाही की जनता ने अपने मुख्यमंत्री से पृथक जिला निर्माण की घोषणा की अपेक्षा की थी. कम से कम शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस ज़िला बनाने की तो उम्मीद बनी हुई थी, लेकिन हमेशा की तरह हमें निराशा ही हाथ लगी, एक ऐसी पार्टी द्वारा पृथक संगठन ज़िला बनाने की घोषणा हुई जो चुनाव में अपनी ज़मानत तक नहीं बचा पाई.

इस से जनता को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. हम उम्मीद रखते थे कि बड़े पद वाले बड़ा दिल रखेंगे, लेकिन आज की घोषणा से साफ़ दिख रहा है कि मरवाही के साथ पिछले 15 सालों से हो रहे सौतेले व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया है. भूपेश सरकार द्वारा मरवाही पेंड्रा गौरेला की जनता का जोगी परिवार के प्रति अपने अपार प्यार का बदला लिया जा रहा है. हमारी ज़िला बनाने की लड़ाई जारी रहेगी.