रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली दौरे के बिना हेलमेट पहने बाइक की सवारी किये जाने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मंत्री टीएस सिंहदेव ने न सिर्फ अपनी गलती स्वीकार की, बल्कि स्थानीय कांग्रेसियों को भेजकर हेलमेट न पहने जाने को लेकर चालान की फीस भरी है. यही नहीं मंत्री के साथ चलने वाले करीब आधा दर्जन मोटर सायकिल पर भी यातायात पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई की है.

दरअसल, हाल ही में 11 सितंबर को छत्तीसगढ़ सरकार के कद्दावर मंत्री व मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव डीएमएफ फंड परिषद की बैठक लेने मुंगेली दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने समर्थकों की मांग पर अपने सहज अंदाज में स्कूटी में सवार होकर हेलिपेड से कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता देवेन्द्र वैष्णव स्कूटी चला रहे थे, और मंत्री जी पीछे में बैठे हुए थे. इस दौरान मंत्री के साथ मे कुछ स्थानीय कांग्रेसी नेता भी अलग-अलग बाइक में चल रहे थे. जोश ऐसा था कि न तो मंत्री, और न ही उनके साथ चल रहे अन्य बाइक सवार हेलेमेट पहन पाए थे. इसके अलावा कई समर्थक तो तीन सवारी भी चल रहे थे.

मीडिया ने इस पूरे मामले को हाथों हाथ लिया और सवाल ये उठाने लगे थे कि एक तरफ जहां पूरे देश मे ट्रैफिक नियम को लेकर घमासान मचा हुआ है. पुलिस जहां लोगों से ट्रैफिक नियम पालन करने अपील कर रही है. ऐसे में एक जिम्मेदार और कद्दावर मंत्री द्वारा ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने से गलत मैसेज जा रहा. इस बात की जानकारी होते ही मीडिया के सवालों का जवाब देते मंत्री टीएस सिंहदेव ने जगदलपुर दौरे के दौरान दूसरे दिन ही उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए मुंगेली कलेक्टर व एसपी से बात कर चालान भरने की बात कही थी.

इस कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने हेलमेट न पहनने व तीन सवारी बाइक चलाने के उस दिन की वाकये को लेकर यातायात पुलिस के समक्ष चालान के रूप में जुर्माना अदा की है. स्कूटी में सवार मंत्री टीएस सिंहदेव को बाइक में बैठाकर घुमाने वाले स्थानीय कांग्रेसी नेता देवेंद्र वैष्णव ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा करते हुए कहा कि उस दिन मंत्री सिंहदेव हमारे द्वारा आग्रह पर बाइक में सवार हो गए थे, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके बिना हेलमेट बाइक की सवारी किये जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं, तो उन्होंने ट्रैफिक नियम तोड़ने के विरुद्ध चालान जमा करने की बात कही थी. इसके बाद आज हम लोगों ने 4 बाइक पर यातायात पुलिस के समक्ष चालान कटवाई है.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Yspphxgu1tE[/embedyt]