हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब कुमार देव (Haryana BJP in-charge Biplab Kumar Dev) का सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. अंबाला में श्री वामन द्वादशी मेले में संबोधन के दौरान बिप्लब कुमार देव ने कहा कि हमारा धर्म सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा, इसे खत्म करने वाले खुद खत्म हो जाएंगे.
मुगल और ब्रिटिश भी खत्म हो गए थे. उन्होंने कहा कि भारत को कोई पराजित भी नहीं कर सकता है क्योकि यहां भगवान श्री कृष्ण, भगवान राम और अनेक ऋषि मुनियों ने जन्म लिया हैं. भारत को अध्यात्मिक देश के नाम से भी जाना जाता है.

बिप्लब कुमार देव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की सनातन व संस्कृति को लेकर विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण की एक पार्टी के नेता ने सनातन को लेकर टिप्पणी की है वो अशोभनीय है जिसकी देशभर में निंदा हो रही है.

- दोस्ती, दगाबाजी और दरिंदगीः 3 दोस्तों ने मिलकर अफसर की बेटी के साथ किया गैंगरेप, इस बहाने बुलाकर बुझाई हवस की प्यास…
- मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने पर बधाइयों का लगा तांता, इन नेताओं ने दी बधाई
- म्यूजिक और गेमिंग के हैं शौकीन ! 2 हजार रुपये में भी कम में मिल रहे हैं ये 5 सबसे धांसू Earbuds, जानिए कीमत और खूबियां…
- नए CM चुने जाने पर बीजेपी कार्यालय में जश्न: आतिशबाजी कर खुशी का किया इजहार, बांटी मिठाइयां
- CG POLICE TRANSFER : पुलिस विभाग में फिर हुआ फेरबदल, कई पुलिसकर्मियों का किया गया तबादला, देखें लिस्ट