भुवनेश्वर : खान एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शिकायत प्रकोष्ठ की सुनवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आज 13वीं शिकायत सुनवाई हुई। अब तक 11,516 शिकायतों में से 10,502 शिकायतों का निपटाया जा चुका है। यानी 91 फीसदी शिकायतों का निपटारा हो चुका है। मंत्री विभूति भूषण जेना ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने 48 शिकायतों की जांच की है और 53 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

आज 13वें दौर में तीन शिकायतकर्ता आर्थिक सहायता के लिए आए, जिन्हें डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। आज नौ वरिष्ठ मंत्रियों ने सहयोग किया। विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। आज हजारों शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सरकार शिकायतें सुनने के लिए राजधानी से दूर जाने की व्यवस्था कर रही है।

सरकार राज्य के अन्य हिस्सों में भी शिकायतें सुनेगी। सरकार बोलती नहीं है, शिकायत का समाधान करने के लिए उसे स्वीकार कर लेती है हम जब आएंगे तो इसका समाधान करने का प्रयास करेंगे।