सत्यापाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगड़ में 160 से ज़्यादा लोग कोरोना प्रभावित देशों का दौरा कर आए हैं. इन्हीं में से सिर्फ़ एक सैंपल पॉज़िटिव है, बाक़ी सभी 159 निगेटिव रिपोर्ट आया है. वहीं अपनी विदेश यात्रा छुपाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी मिलने पर ऐसे लोगों को घरों से उठाया जा रहा है.

यह बात राज्य कमांड एंड कंट्रोल बोर्ड कोरोना के राज्य नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र गहवई ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कही.
उन्होंने बताया कि हमारा पूरा प्रयास है कि किसी भी तरीक़े से समाज पर संक्रमण न फैले. विदेशों से आने वाले लोगों के परीक्षण के लिए हमने डॉक्टरों की टीम को प्रशिक्षण के लिए दिल्ली भेजा था, जितने भी यात्री आ रहे हैं, उनका परीक्षण और सैंपल किया जा रहा है. कुछ संदिग्ध लोग हैं, उन्हें निगरानी में रखा जा रहा है. जो भी विदेश से लोग आए हैं उन्हें समाज से दूर रखने की कोशिश की जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जो एक कोरोना प्रभावित मरीज मिला है, उसकी भी हिस्ट्री विदेश यात्रा की है. रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उनका रायपुर एम्स में इलाज कराया जा रहा है, उनका स्वास्थ्य ठीक है.

उन्होंने बताया कि विभागीय सचिव, संचालक, मंत्री रोज सुबह, दोपहर और शाम राज्य कमांड एंड कंट्रोल बोर्ड कोरोना समीक्षा करते हैं. इस कमेटी की अभी फिर बैठक हुई, जिसमें राज्य में क्या कुछ गतिविधियां हो रही है, इसकी समीक्षा की गई. कहाँ कौन सी दवा भेजना है, क्या तैयारी की गई है, ऐसे तमाम समीक्षा और दिशा-निर्देश दिए जाते हैं.