Bihar News: बिहार के वैशाली जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक शादी समारोह के दौरान खुशियां उस वक्त चीख-पुकार में बदल गईं, जब एक अनियंत्रित डीजे ट्रॉली भीड़ में घुस गई। इस हादसे में 13 वर्षीय एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

नेग की रस्म के दौरान हुआ हादसा

पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी चकफ़ज़्जुला गांव की है। जानकारी के अनुसार, गांव के ही सकलदेव राम के बेटे राकेश की शादी थी। दरवाजे पर बारात लगने और रस्मों का कार्यक्रम चल रहा था। महिलाएं विदाई नेग की रस्म कर रही थीं। इसी दौरान वहां खड़ी डीजे ट्रॉली अचानक बेकाबू हो गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, ट्रॉली ने वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया।

बच्ची की मौत, दो की हालत गंभीर

इस भीषण हादसे में उपेंद्र राम की 13 वर्षीय बेटी संध्या कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, ट्रॉली की चपेट में आने से 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया। घायलों में दो महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

दूल्हे की बहन ने बताई घटना

घटना को लेकर दूल्हे की बहन विभा देवी ने बताया कि यह ‘शिवम डीजे’ की ट्रॉली थी। उन्होंने बताया कि, डीजे ट्रॉली पहले लुढ़की और एक बच्ची पर चढ़ गई। इसके बाद अचानक पीछे की तरफ चलते हुए कई लोगों को रौंद दिया। हम तो भाई की शादी में आए थे, लेकिन यह क्या हो गया।

पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

हादसे के तुरंत बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मौके पर ही डीजे ट्रॉली और उसके चालक को पकड़ लिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस तरह एक हादसे ने शादी से भरे खुशियों के माहौल को मातम में बदल गया। मौके पर लोगों की चिख पुकार मच गई।

ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में चिराग पासवान का नेता गिरफ्तार, कोचिंग के लिए निकली पीड़िता को बहला-फुसलाकर…