Thane Hospital News: मुंबई के ठाणे स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एक ही रात में 17 मरीजों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इससे पहले 10 अगस्त को इसी अस्पताल में 5 मरीजों की मौत हुई थी. इसके बाद इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था. अब 17 मरीजों की मौत पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा सकती है, क्योंकि एक हफ्ते के दौरान कथित तौर पर 22 मरीजों की जान चली गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ठाणे नगर निगम के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एक ही रात में 17 मरीजों की मौत से परिजन सदमे में हैं. अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जान गंवाने वालों में 12 मरीज आईसीयू में भर्ती थे, जबकि 2 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती थे. इसके अलावा कैजुअल्टी में 2 और पीडियाट्रिक में 1 मरीज भर्ती किया गया.
10 अगस्त को 5 मरीजों की मौत हुई
यह भी पता चला है कि इन सभी 17 मरीजों की मौत शनिवार रात 10.30 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे के बीच हुई. इससे पहले 10 अगस्त की रात भी इसी अस्पताल में 5 मरीजों की मौत हुई थी. बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी है, जिसके कारण इलाज के अभाव में इन सभी की मौत हो गई. मृतकों में एक 80 साल का मरीज भी शामिल है.
महाराष्ट्र के ठाणे में नगर निकाय के अंतर्गत आने वाले इस अस्पताल में 10 अगस्त को बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, संभावित बवाल को देखते हुए अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के अधिकारियों ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि 5 नहीं, बल्कि केवल 1 मरीज की मौत हुई है. उधर, इन पांच मौतों के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और विधायक जितेंद्र अवहाद ने भी अस्पताल का दौरा किया और उचित इलाज का आश्वासन दिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक