रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सेमरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चमन सिंह की हादसे में मौत पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सिंह ने पत्र में कहा कि यह घटना पुलिस परिवार और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने उप निरीक्षक के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए प्रभु से प्रार्थना की कि परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति मिले।

सड़क हादसे में चौकी इंचार्ज की मौत

बता दें कि मंगलवार रात रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह दो बदमाशों को पकड़ कर चौकी लौट रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई। हादसे में चौकी इंचार्ज चमन सिंह समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय चौकी इंचार्ज चमन सिंह की मौत हो गई। वहीं हमराही जितेंद्र का सीएचसी में इलाज चल रहा है।

READ MORE : आचार्य सत्येंद्र दास का आज होगा अंतिम संस्कार : सरयू घाट पर संत समाज देगा जल समाधि, राम मंदिर से निकाली जाएगी अंतिम शोभायात्रा

चमन सिंह भदौरिया मूलरूप से बहराइच जिले के रहने वाले थे। इस समय वे सेमरी चौकी और खीरों थाना के इंचार्ज के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बुधवार को पूरे विधि विधान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनकी अंतिम यात्रा में पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पुलिसकर्मी के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक सिन्हा ने कहा कि घटना बहुत ही दुर्भाग्य है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गई हैं।