दिल्ली। सर्च इंजन गूगल की एक हरकत से भारतीय यूजर खफा हो गए हैं। अब कंपनी भारतीयों के गुस्से को देखते हुए सफाई देती फिर रही है।
गूगल ने अपने प्ले स्टोर से दो भारतीय एप ‘रिमूव चाइना एप’ और ‘मित्रों एप’ को हटा दिया। इसके बाद तो देश की सोशल मीडिया में तूफान आ गया। कंपनी की इस हरकत के खिलाफ लोगों में बहुत गुस्सा है। इसके बाद गूगल ने सफाई देते हुए कहाकि इन एप को गूगल की नीतियों का उल्लंघन करने के चलते हटाया गया है। दरअसल लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव पैदा होने के बाद लोगों ने चीनी एप और आईट्म का इस्तेमाल ना करने का फैसला लिया।
इसी बीच एक देशी कंपनी ने रिमूव चाइना एप बना डाला जो फोन में मौजूद चाइनीज एप को हटाने का काम करते थे। इसके चलते इन दोनों एप को काफी लोकप्रियता मिली। इसी बीच गूगल ने अपने प्ले स्टोर से इस एप को हटा दिया। इसके बाद गूगल के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहाकि ये एक वर्ग विशेष के प्रति वैमनस्य का भाव रखती थी। इसलिए हमने इस एप को हटाने का फैसला लिया है।