कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र में स्थित ईदगाह परिसर के बाहर सरकारी जमीन पर अवैध दुकानें बनाकर अतिक्रमण करने के मामले में विश्व हिंदू परिसर व बजरंग दल ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने माधव चौक चौराहे से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और प्रदर्शन कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को ढहाने की मांग की। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर रन्नौद में गुरुद्वारा की बाउंड्रीवाल और सतनवाड़ा में एक बाबा की झोपडी पर जेसीबी चलाने वाले प्रशासन के अधिकारी इस मामले में मौन क्यों है? कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि वर्ष 2017 से ईदगाह परिसर के बाहर पर बनी दुकानों को आखिर क्यों नहीं ढहाया जा रहा है?
तहसील न्यायालय से निर्माण अवैध घोषित
बता दें कि झांसी रोड पर वेटनरी हॉस्पिटल के पास सरकारी सर्वे नंबर 724 एवं 726 पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानें बना ली हैं। तहसील न्यायालय सहित अपर कलेक्टर शिवपुरी द्वारा 24 सितंबर 2018 को उक्त निर्माण को अवैध घोषित कर अतिक्रमणकारी पर 4,69350 रुपए का जुर्माना लगाकर उक्त भूमि को शासकीय भूमि घोषित किया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा निर्माण अभी तक नहीं ढहाया गया। जिसे लेकर आज प्रदर्शन किया गया।
शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के द्वारा बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं को बताया कि इस मामले में वक्फ बोर्ड का स्टे है। इस स्टे को हटवाने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं और हमारा वकील भी खड़ा हुआ है। जैसे ही स्टे हटेगा, अतिक्रमण को ढहा दिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक