राकेश चतर्वेदी, भोपाल। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने पुलिस को चकमा देकर पीएम मोदी का पुतला फूंक दिया। इस दौरान पुलिस जवान और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई। पुलिस देखती रह गई और कार्यकर्ताओं ने पुतला छीनकर आग के हवाले कर दिया। पुतला दहन के बाद कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लेने की खबर है।

बता दें कि रेलवे एक्जाम को लेकर बिहार और यूपी में हुए लाठीचार्ज का विरोध एमपी तक पहुंच गया। यहां के छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी लाठीचार्ज के विरोध में पीएम मोदी का पुलता फूंककर विरोध जताया।

Read More :Big News: संत भय्यू महाराज हाईप्रोफाइल आत्महत्या मामले में कोर्ट का फैसला, उनके तीन सेवादारों को छह साल की सुनाई सजा 

कार्यक्रम के पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस के प्रयास के बाद भी कार्यकर्ता किसी तरह पुतला फूंकने में सफल हो गए। हालांकि इस दौरान पुलिस जवान और कार्यकर्ताओं में जमकर झड़पें हुई। कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी मुर्दाबाद और एनएसयूआई जिंदाबाद के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Read More :नकली डीजल बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़, 22 हजार लीटर मिलावटी डीजल जब्त, इधर कटनी में एक फर्म पर पड़ा छापा

गौरतलब है कि कल गुरुवार को ग्वालियर में भी एनएसयूआी के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा तिथि को लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान कलेक्टर ने छात्र नेताओं की जमकर क्लास ली थी। कलेक्टर की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus