संदीप शर्मा, विदिशा (सिरोंज)। मध्य प्रदेश के सिरोंज से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि, नशे में घर पर आकर पुलिस ने बर्बरता की और 50 हजार की रिश्वत भी मांगी। वहीं जब आरोपी ने सरेंडर किया तो पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की। इतना ही नहीं जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया।

छिपकली वाली चायः एक ही परिवार के 4 लोग हुए बीमार, मचा हड़कंप, सभी अस्पताल में भर्ती

सिरोंज मुगलसराय थाना क्षेत्र के गांव आमखेड़ा निवासी नर्मदा प्रसाद अहिरवार के साथ पुलिस ने कथित तौर पर मारपीट की है और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि नर्मदा प्रसाद ने एक खेत के मामले में पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया था, लेकिन पुलिस ने रिश्वत न देने पर उनके साथ मारपीट की।

जबलपुर को ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्टर समेत तमाम अधिकारियों ने किया पौधारोपण  

पीड़ित के परिजनों का कहना है कि, रात करीब 12 बजे नशे में धुत एसआई रामेश्वर कुमरे और उनके साथी, नर्मदा प्रसाद को घर ले गए और उनके साथ मारपीट की। घटना के बाद से ही अहिरवार समाज में आक्रोश है। इधर एसडीओपी उमेश तिवारी का कहना है कि उन्हें इस संबंध में एक शिकायत मिली है। जिसे लेकर वे मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m