चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग– धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज दुर्ग में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में बाहर के कलाकार नहीं बुलाए जाएंगे. इसमें स्थानीय लोक कलाकारों को मंच और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा.
दरअसल गुरुवार को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में विधायक सम्मन सामारोह आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए. इस मौके पर मंत्री साहू ने राज्योत्सव कार्यक्रम में बाहर के कलाकार को नहीं बुलाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा. इससे यहां के कलाकारों को मंच और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर ऐलान किया.
आपको बता दें कि पिछली सरकार में मुंबई के बॉलीवुड कलाकारों को राज्योत्सव में बुलाकर करोड़ों रुपए का भुगतान किया जाता था. इस पर स्थानीय कलाकारों ने रुपए की बर्बादी और उपेक्षा का आरोप लगाया था. मंत्री ताम्रध्वज साहू की घोषणा के बाद अब यहीं पैसे लोक कलाकारों को भुगतान किया जाएगा.