रायपुर- छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने आउटसोर्सिंग के विरोध में प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ जंगी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्रेसवार्ता कर इसका ऐलान किया है।

आंदोलन का आगाज़ करते हुए सोमवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर के रोजगार कार्यालयों में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार कालेजों और यूनिवर्सिटियों में प्लेसमेंट की व्यवस्था करे। इस दौरान शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास उपाध्यक्ष और पीसीसी महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी भी मौजूद थे।
एनएसयूआई का आरोप
-एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि पिछले 13 सालों में राज्य सरकार स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है।
-आउटसोर्सिंग के नाम पर प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
-प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में 15 लाख से अधिकृत पंजीकृत बेरोजगार हैं जिनमें प्रायमरी से लेकर पीएचडी डिग्री धारी तक शामिल हैं। जिन्हें सरकार रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाई।
-सरकार प्लेसमेंट कंपनी के माध्यम आउटसोर्सिंग के जरिये सभी प्रमुख शिक्षण संस्थानों में विभाग प्रमुख के पद पर आरएसएस और विश्वहिन्दु परिषद के लोगों को प्रवेश करा रही है।