शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में हिन्दुस्थान समाचार द्वारा दो दिवसीय बुंदेलखंड विकास संवाद (परिसंवाद) कार्यक्रम आयोजित होने न रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शामिल होने के लिए खजुराहो पहुंचेंगे।
इसी बीच आयोजन से पहले महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, सेंटर का करीब 6 महीने का बिजली बिल अब तक नहीं भरा गया था। जिसकी कुल राशि 55 लाख रुपए बताई जा रही है। लेकिन कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले मध्य प्रदेश टूरिज्म (एमपीटी) ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हवाला देते हुए 48 लाख रुपए का भुगतान कर दिया है। इसके बावजूद अभी भी लगभग 7 लाख रुपए का बिल बकाया है। जिसे अगले कुछ महिनों में बकाया बिल भुगतान का आश्वासन देकर एमपीटी ने कान्वेंशन सेंटर का विद्युत कनेक्शन जुड़वा लिया है।
2 जिंदगी निगल गई मौत: कोयला खदान की मिट्टी धंसने से दंपति की गई जान, अवैध तरीके से चल रहा था कारोबार
बार-बार नोटिस देने के बाद भी जमा नहीं किया बिल
विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर आनंद त्रिपाठी ने बताया कि, जब से एमपीटी के द्वारा प्राइवेट वेंडर को हैंडओवर किया गया, तब से महाराजा कन्वेंशन सेंटर के बिजली का बिल जमा नहीं किया गया। करीब 6 महिनों तक विद्युत विभाग के द्वारा नोटिस भी भेजे गए, लेकिन बिजली का बिल जमा नहीं किया गया।
CM के प्रोग्राम के एक दिन पहले जमा लिए 48 लाख रुपए
आनंद त्रिपाठी ने यह भी बताया कि एचटी कनेक्शन होने के कारण प्रति माह करीब 2 से ढाई लाख से अधिक का मिनिमम चार्ज देना होता है। वह भी जमा नहीं किया गया, वहीं छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर अब दोबारा से एमपीटी के हैंडओवर किया गया।जिसके बाद 48 लाख की बकाया राशि जमा की गई, अभी भी 7 लाख के आसपास बिजली का बकाया बिल भुगतान के लिए बाकि है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें