शिवा यादव, सुकमा. जहां एक तरह पूरे देश में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा हैं,वही दूसरी तरफ सुकमा जिले के दोरनापाल नगर पंचायत में पिछले 7 दिन में 80 से अधिक सुअरों की मौत हो गई. इससे लोगों में दहशत का माहौल हैं. नगर पंचायत दोरनापाल में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8, 9 व 10 में आए दिन सुअरों की मौत से नगर प्रशासन चिंतित है. नगर पंचायत दोरनापाल के सीएमओ कृष्णा राव व नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता मंडावी ने मामले को गम्भीरता से लिया है. उन्होंने नगर के जिस क्षेत्र में ज्यादा जानवरों की मौत हो रही हैं. वहां पहुंच कर नगर प्रशासन मुआयना कर लोगों से सुअरों की मौत का कारण जानने की कोशिश किया गया. साथ ही देश में फैल रहे कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए लोगों को समझाइश देते हुए सावधानी बरतने की सलाह दिया.

कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव

नगर पंचायत दोरनापाल में बढ़ते सुअरों व मुर्गियों की अचानक हो रहीं मौतें नगर प्रशासन की नींदे उड़ा रखा हैं. जिसके चलते नगर प्रशासन ने किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव के लिए हर वार्ड में ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव कर फॉगिंग किया जा रहा है. साथ ही नगर में साफ सफाई को लेकर नगर प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा हैं. ज्ञात हो कि नगर में लगातार हो रहे जानवरों के मौत का अब तक कोई कारण पता नहीं चल पाया हैं. ऐसे में नगर में कोई अनहोनी हो उससे पहले नगर प्रशासन इसके रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि किसी भी तरह के संक्रमण के वजह से महामारी को नगर में फैलने से रोक सके.

जापानी बुखार JE का अंदेशा

बढ़ते सुअरों की मौत का कारण पता नहीं चल सका हैं लेकिन नगर प्रशास ने सुअरों के मौत से होने वाले संक्रमण जापानी बुखार JE का अंदेशा जताया है, चुकि बीते कुछ वर्ष पहले ही सुकमा जिले के पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी जिले में सुअरों से होने वाले संक्रमण जापानी बुखार JE की महामारी ने काफी तबाही मचाया था, जिसका असर सुकमा जिले में भी देखने को मिला था. नगर में मुनादी व जगह-जगह चेतावनी पत्र चस्पा करवाया जा रहा है.

जिले से बुलाया गया जांच दल

नगर में बढ़ते सुअरों की मौत के चलते नगर पंचायत सी एम ओ कृष्णा राव व नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता मंडावी के द्वारा जिले से पशुधन विभागीय अधिकारियों को नगर में जांच के लिए बुलाया गया हैं।जांच दल ने नगर में पहुच कर नगर का मुआयना किया। साथ ही नगर में जगह जगह से मिट्टी,तालाब नदी का पानी व मृत पशुओं का परीक्षण के लिए नमूना ले जाया गया हैं। इस दौरान पशु मालिकों को पशुधन विभाग के जांच दल ने पशुओं से संबंधित दवाइयां व इन्जेक्सन दिया गया हैं दवाइयों व इंजेक्शन का पशुओं पर उपयोग की विधी भी समझाया गया हैं, किसी भी प्रकार से जिससे संक्रमण से बचाव किया जा सकें।

नगर पंचायत सीएमओ कृष्णा राव ने बताया कि दोरनापाल में पिछले 7 दिनों से 4 से 5 पालतू पशुओं की मौतें होने लगी थीं. इस मामले को गम्भीरता से लिया गया व नगर प्रशासन द्वारा नगर में लोगों व पशुओं में किसी भी तरह का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमारे तरफ से प्राथमिक तौर पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया. इसके साथ नगर में फॉगिंग करवाया गया. साथ ही नगर में मुनादी कर लोगों को चेताया गया. जिसके बाद हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले से पशुधन विभाग के अधिकारियों को जांच के लिए भी बुलाया गया हैं. जांच की पूरी प्रक्रिया के बाद पशुओं के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल नगर में मुनादी कराकर लोगों को अपने सुअरों को नगर से बाहर रखने कहा गया है.

इस मामले पर नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता मंडावी का कहना है कि हमारे द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा. साथ ही नगरके किसी भी तरह का संक्रमण को फैलने से रोकने का प्रयास हम लगातार कर रहे हैं. मेरे द्वारा रोज नगर का मुआयना किया जा रहा है. नगरवासियों की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है. नगर में किसी भी तरह के महामारी को फैलने से रोका जाएं. इसके प्रयास में नगर में स्वच्छता को पहली प्राथमिकता दी जा रही हैं.