दिल्ली. वो महंगी कार का शौकीन था. तेज रफ्तार उसे बहुत पसंद थी लेकिन एक बेहद मामूली चूक ने उस करोड़पति बिजनेसमैन की जान ले ली. हादसा दिल्ली से सटे यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ.

दरअसल, नोएडा के प्रशांत कसाना पेशे से प्रापर्टी डीलर थे. उन्हें महंगी कारों का शौक था. वे एक्सप्रेस-वे पर अपनी जगुआर कार से तेज स्पीड में जा रहे थे. इसी दौरान प्रशांत ने मुंह में भरा गुटखा थूकने के लिए कार से सिर निकाला. चूंकि कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा थी. बस, कार को संभालने में नाकाम रहे प्रशांत की कार अनियंत्रित हो गई औऱ उनका सिर एक्सप्रेस-वे के किनारे लगे ग्रिल से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई.

हालांकि उनको इस उम्मीद में दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया कि शायद उन्हें बचाया जा सके लेकिन उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो चुकी थी. एक्सप्रेसवे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब उन्होंने पान मसाला थूकने के लिए कार से सिर निकाला.

तो अगली बार से आप भी सावधान हो जाइए. अगर आप भी रफ्तार के सौदागर हैं तो हाइवे पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते समय ऐसा कुछ भी मत कीजिए जो आपकी जान के लिए मौत का सबब बन जाए.