उज्जैन। उज्जैन के नजदीक हुए एक भीषण सड़क हादसे में बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में 25 यात्रियों के घायल होने की खबर है। घायलों में ट्रक और बस के ड्रायवर भी शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। दोनों वाहनों के बीच टक्कर कितनी भयंकर थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों गाड़ियों को अलग करने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि यादव ट्रैवल्स की बस बदनावर से उज्जैन की ओर आ रही थी जिसकी बड़नगर जा रहे ट्रक से चंदूखेड़ी में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्रायवर नशे में था। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी।