महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बल्लारपुर रेलवे स्टेशन पर हैरान करने देने वाली घटना घटी है. यहां एक रेलवे प्लेटफॉर्म से दूसरे रेलवे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा उस समय गिर गया जब उसके ऊपर से कुछ दूसरे प्लेटफॉर्म की तरफ जा रहे थे. इस घटना में एकाएक ब्रिज का स्लैब टूटने की वजह से उसके ऊपर मौजूद लोग नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे. इस हादसे में20 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं 8 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं.

जैसे ही पुल का एक हिस्सा नीचे गिरा, स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर भागते दिखे. आनन-फानन में रेलवे स्टाफ और कुछ लोगों ने मिलकर घायल लोगों को वहां से निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया. फुट ओवरब्रिज का हिस्सा जैसे ही गिरा उसके साथ गिरने वाले लोगों का शरीर रेलवे के हाई वोल्टेज ओवरहेड तार से टकराया, जिसकी वजह से भी कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के तुरंत बाद वहां पुलिस को तैनात कर दिया गया ताकि किसी भी प्रकार के भगदड़ की स्थिति से निपटा जा सके. सीपीआरओ सीआर शिवाजी सुतार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि नागपुर मंडल के बल्लारपुर में आज शाम करीब 5.10 बजे फुट ओवर ब्रिज का प्री-कास्ट स्लैब का हिस्सा गिर गया. घटना में कई लोग घायल हो गए और सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया.

देखिए वीडियो-

मुआवजे का ऐलान

उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. सीपीआरओ सीआर ने बताया कि रेलवे ने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घायल व्यक्तियों को तुरंत इलाज मिल सके इसके लिए उन्हें अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है.