रायपुर. प्रदेश में एक बार फिर आरटीओ ने बड़ी कार्रवाई की है. अधिकारियों ने 28 ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया है. नियम विरुद्ध चल रहे ओवरलोड गाड़ियों पर चार लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है. गाड़ियों में 14 टन तक ओवरलोड सामान भरकर ले जाया जा रहा था. मंदिर हसौद थाने का मामला बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि ओवर लोड 9 गाड़ियों से 386000 चालान काटा गया है. वहीं अन्य धाराओं में 19 गाड़ियों से 30000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इन गाड़ियों पर कुल वसूल समझौता शुल्क 416000 रुपए जुर्माना तय किया गया है. इन गाड़ियों को मंदिर हसौद थाने में बंद कर रखा गया है.
बता दें कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि सड़कों पर ओवरलोड कर सामान भरकर गाड़ी दौड़ाई जा रही है. जिसके बाद आरटीओ ने सख्त कार्रवाई करते हुए गाड़ियों को जब्त किया है.