भूपेंद्र चौहान,रायगढ़। जिले के केलो नदी के पास उस वक्त लोगों के बीच शराब लूटने की होड़ मच गई, जब शराब से भरी एक ओवरलोड ट्रक रेलवे ओवरब्रिज से टकरा गई. जिससे ऊपर लगा त्रिपाल फट गया और शराब की कार्टून एक-एक कर नीचे गिरने लगी. देखते ही देखते लोगों का हुजूम दारू लूटने के लिए उमड़ पड़ा. जिसे भी शराब दिखा लेकर भागने लगा.

घटना सुबह करीब 11 बजे की है. ट्रक क्रमांक सीजी 13 सी 0915 बिलासपुर वेयर हाउस से शराब लेकर रायगढ़ के दो दुकान में सप्लाई करने जा रही थी. रेलवे के बने ओवर ब्रिज के नीचे से गुजर रही ट्रक रेलवे फाटक के लोहे के टकरा गई और करीब 20 पेटी शराब रोड पर बिखर गई.

इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. रेलवे की एक अधिकारी ने कहा कि ट्रक और ट्रक ड्राइवर के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि बिल्टी में झोलमाल किया गया है और सारा आरोप ट्रांसपोर्टर के ऊपर मढ़ दिया गया.