कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर नेशनल हाइवे में डंपरों की मनमानी जारी है। रेत से लदे भारी-भारी वाहन चमचमाती सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं। तेज तर्रार और भारी वाहनों की वजह से हमेशा जान का खतरा बना रहता है। लेकिन खुलेआम सड़कों पर रफ्तार भरने वाले वाहनों पर न किसी तरह की कोई कार्रवाई की जा रही है और न ही इन्हें रोका जा रहा है।
नेशनल हाईवे पर सरपट दौड़ने वाले ओवरलोड डंपरों को लेकर आज बरेला और उसके आसपास के ग्राम पंचायत के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने आए लोगों का कहना था कि मंडला से आने वाले रेत से भरे ओवरलोडेड गाड़ियों की वजह से दिन ब दिन सड़कों की हालत खराब हो रही है। सड़कें जर्जर होनी शुरू हो गई है। लिहाजा ऐसी ओवरलोडेड गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
MP News: 5 लाख से अधिक का अवैध कोयला जब्त, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ज्ञापन देने आए लोगों ने कहा कि 16 घन मीटर की गाड़ी में 40-40 घन मीटर का माल ओवरलोड करके लाया जाता है। जिसकी वजह से कभी भी हादसा होने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा क्षमता से कई गुना ज्यादा वजन की गाड़ियां चलने से सड़क भी खराब हो रही है। वहीं इस मामले में ट्रैफिक एसपी प्रदीप शेंडे का कहना है कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक