नई दिल्ली. आईपी इस्टेट इलाके में रोडरेज में युवक ने महिला जज की कार के चारों पहिये चाकू से पंक्चर कर दिए. आरोपी युवक राष्ट्रीय स्तर का निशानेबाज है. पुलिस ने करनी सिंह रेंज से आरोपी ऐश्वर्य चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया.
सिविल जज रविवार को बागपत से वसंतकुंज स्थित निवास पर जा रही थीं. उनका ड्राइवर गौरव जोशी कार चला रहा था. एफआईआर के अनुसार आईपी इस्टेट इलाके में एक जीप चालक लगातार हॉर्न बजाकर ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. जगह मिलते ही गौरव ने उसे साइड दे दी, लेकिन सलीमगढ़ फोर्ट के पास जीप चालक ने जज की कार में टक्कर मारना शुरू कर दिया. जब गौरव ने वाहन रोककर उससे पूछा तो उसने मारपीट शुरू कर दी. जीप से करीब एक फीट लंबा स्पेनिश चाकू लाया और कार के चारों पहिये पंक्चर कर दिए. गौरव ने पीसीआर कॉल की तो युवक भाग गया.
कार की फोटो से आरोपित तक पहुंची पुलिस
वारदात के दौरान महिला जज ने आरोपित की थार कार का फोटो खींच लिया था, इस फोटो की मदद से पुलिस ने थार का नंबर लिया. इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित इन दिनों राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी कर रहा है. वह दो बार 10 मीटर एयर राइफल राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जीत चुका है.