दिल्ली. पदमावत को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब इस विवाद में एक नाम औऱ जुड़ गया है. फायरब्रांड मुस्लिम नेता और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक अपील के जरिए नया बवाल खड़ा कर दिया है.
ओवैसी ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि वे इस फिल्म को न देखें. फिल्म को बकवास बताते हुए ओवैसी ने कहा कि अल्लाह ने आपको ये बकवास फिल्म देखने के लिए नहीं बनाया है. इसे देखकर अपना वक्त औऱ पैसा बर्बाद न करें. आंध्र प्रदेश के वारंगल शहर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान ओवैसी ने ये अपील की.
ओवैसी ने मुसलमान युवाओं से अपील की कि वे इस फिल्म को देखकर अपना कीमती वक्त और पैसा दोनों बर्बाद न करें. वे यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि ये बेहद गलीज औऱ मनहूस फिल्म है. उन्होनें कहा कि अल्लाह ने आपको ये बकवास फिल्म देखने के लिए नहीं बनाया है. आपको अच्छी जिंदगी और बेहतर काम करने के लिए बनाया है. ओवैसी ने पदमावत के बहाने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा. उन पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि पीएम ने बेहद बकवास फिल्म के लिए 12 सदस्यों का पैनल बनाया.
ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को राजपूतों से सीख लेनी चाहिए जो अपनी रानी के समर्थन में पूरी ताकत से खड़े हैं. वे इस मुद्दे पर एकजुट होकर खड़े हैं कि फिल्म न दिखाई जाय, वहीं मुसलमान अपने वाजिब मुद्दों पर भी एकजुट नहीं रह पाते. फिलहाल पदमावत विवाद में ओवैसी के कूद पड़ने से माना जा रहा है कि इस फिल्म में अभी और भी बवाल होना बाकी है.